लघु जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन शुरू, 31 जनवरी लास्ट डेट

एजुकेशन डेस्क. लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने जूनियर इंजीनियर सिविल के 129 पद और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 50 पद सहित जूनियर इंजीनियर सिविल के 21 वैकलॉग पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है।  योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


शैक्षणिक योग्यता 
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए। 


आयु सीमा 
1 अगस्त, 2019 को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है। अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, बीसी/ईबीसी (पुरुष व महिला) और जनरल महिला के लिए 40 वर्ष, एससी/एसटी (पुरुष व महिला) के लिए 42 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है। 


वेतनमान 
27,000 रुपए प्रति माह।